Screenshot 20230327 202908 VideoPlayer

4 माह में भी नहीं हुआ विकास प्रजापत मौत मामले का खुलासा, न्याय के लिए दर-दर भटक रही बहनों ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Read Time:3 Minute, 45 Second

News Chakra. कोटपूतली विकास प्रजापत मौत मामले को 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन थाना पुलिस मामले से पर्दा नहीं हटा रही है। परिजन लगातार पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत कर जांच भटकाने का आरोप लगा रहे हैं और न्याय के लिए अधिकारी और नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोटपूतली थाना पुलिस ना मामले का खुलासा कर रही है और ना ही परिजनों को संतुष्ट।

जोशी गाड़ी के पास गए और फिर वापस उतरकर पीड़ित परिवार से मिले

पिछले 99 दिनों से धरने पर बैठी बहनों ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन सोंपकर आज न्याय की गुहार लगाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को जयपुर आने को कहा है साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

screenshot 20230327 202816 videoplayer6842178458037104312.
गाड़ी से उतरकर पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर लिया नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ज्ञापन

आपको बता दें कि जोशी के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। इस दौरान कार्यकर्ता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को गाड़ी से उतार कर सीधे स्टेज पर ले गए और वहां 51 किलो की माला पहनाने के बाद वापस जोशी को उनके गाड़ी पर ले आए। लेकिन इस दौरान जब सीपी जोशी ने देखा कि कार्यकर्ताओं की भीड़ के पीछे बहुत सी महिलाएं व बच्चे हाथ में कुछ तख्तियां लेकर खड़े हैं तो जोशी अपनी गाड़ी से उतरे और पीड़ित परिवार के पास जाकर उनसे मिले ज्ञापन लिया और घटना की पूरी जानकारी ली इसके बाद जोशी ने पीड़ित परिवार को जयपुर आने को कहा।

गौरतलब है कि विकास प्रजापत मौत मामला फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत द्वारा विधानसभा में भी उठाया जा चुका है और पीड़ित परिवार मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। साथ ही पीड़ित परिवार ने 19 बिंदु पुलिस प्रशासन को सौंप रखे हैं जिनका जवाब पुलिस प्रशासन नहीं दे पा रहा है। जिनमें से पहला सवाल यही है कि घटना की रात 2:00 बजे 8 लड़के सुनसान मकान की छत पर क्या कर रहे थे। तो वही एक सवाल यह भी है की घटना की रात 3:00 बजे मृतक विकास के मोबाइल पर किसी लड़की का फोन आया तो उस पर किसने बात की और क्या बात हुई।

फिलहाल भले ही पुलिस ने विकास की मौत की गुत्थी पर चुप्पी साध रखी हो लेकिन परिजनों को यकीन है कि एक न एक दिन इस केस का खुलासा जरूर होगा और मृतक विकास के हत्यारे व उसे बचाने वाले सलाखों के पीछे जरूर जाएंगे।

20230327 0942572469577355552962503
नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन सौंपने के लिए इंतजार करते मृतक विकास की बहनें परिवार व संघर्ष समिति के लोग

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
MicrosoftTeams image 2023 03 27T170400.417 Previous post अमृता राव ने इस चौंकाने वाली वजह से सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने का एक बड़ा मौका गंवा दिया
Akansha Ranjan Kapoor and Sharan Sharma Next post आकांशा रंजन कपूर ने आराध्य जन्मदिन पोस्ट में शरण शर्मा के साथ संबंध की पुष्टि की
%d bloggers like this: