
मां ने लगाया आरोप, कहा-जेठ से परेशान होकर खाया जहर
Read Time:1 Minute, 56 Second

पीसांगन पुलिस थाने में मामला दर्ज
अजमेर में जहर खाने से अचेत हुई किशोरी ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मां ने आरोप लगाया कि जेठ से परेशान होकर जहर खाया। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेठन निवासी कैलाशी पत्नी कैलाश बागरिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी सतरह साल तीन माह की बेटी का रिश्ता कुड़की में किया हुआ था। उसका जेठ सुखाराम पुत्र जीवण बेटी को परेशान करता था और उससे परेशान होकर बेटी ने 11 जनवरी 2023 को जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। करीब दो माह उसका इलाज चला। पहले उसे पीसांगन अस्पताल लेकर गए, जहां से अजमेर जवाहर लाल हास्पीटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अजमेर के निकटतम श्रीनगर थाना क्षेत्र के खटिक मौहल्ला में बाबा रामदेव मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हो गया है। इसमें एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। महिला ने खुद व बेटे के साथ लाठियों से मारपीट को लेकर पन्द्रह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल है।
खबरें और भी हैं…
- आयशा शर्मा के फोटोशूट की लेटेस्ट तस्वीरों में हॉटनेस साफ नजर आ रही है
- साजिद खान के साथ मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान का पुराना इंटरव्यू फिर आया; नेटिज़न्स…
- काजोल का कहना है कि दुश्मन 25 साल बाद भी ‘देखने में असहज’ हैं
- क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन, यहां…
- टोनी वार्ड के गाउन में ईशा गुप्ता का जलवा प्रशंसक उन्हें ‘आदर्श उदाहरण’ बताते हुए गदगद हो गए…
Related
Inalleged, ate, brotherinlaw, he ate poison, kotputli news, mother, poison, rajasthan news, said – being upset with the brother-in-law, The mother alleged, upset, आरप, कहजठ, खय, जहर, न, परशन, म, लगय, स, हकर