Quiz banner

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में लक्ष्य फेस्ट का समापन, राजस्थान में जी ले जरा फिल्म की करेंगे शूटिंग

Read Time:3 Minute, 50 Second

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट ‘लक्ष्य’ का फरहान अख्तर की लाइव परफॉर्मेंस के साथ भव्य समापन हुआ। उन्होंने इस दौरान अपने हिट सॉन्ग्स को पेश कर जमकर सुर्खिंयां बटोरी। उन्होंने मेरे यार सुनो सुनो गीत के साथ जैसे ही अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की स्टूडेंट्स में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। इसके बाद उन्होने तरकीबें, रॉक ऑन सहित एक के बाद एक अपने कई प्रसिद्ध गानों की बेहतरीन प्रस्तुतियां थी। फेस्ट के अंतिम दिन कलाकार विकल्प मेहता ने बाबू भाई के साथ मिलकर अपनी कॉमेडी के जरिए स्टूडेंट्स को खूब गुदगुदाया।

उन्होंने इस दौरान अपने हिट सॉन्ग्स को पेश कर जमकर सुर्खिंयां बटोरी।

उन्होंने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, बाला और कितने अरमान सहित कई गानों का डांस भी किया। कार्यक्रम के दौरान फरहान ने मैं ऐसा क्यूं हूं, ये जन्दगी, सेनोरिटा, दिल धडकने दो, जिंदा सहित कई सॉन्ग सुनाई और तालियां बटोरी।

गायत्री राठौड़ के साथ की मुलाकात

प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ से पर्यटन भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर फरहान अख्तर ने अपनी आगामी फिल्म ‘जी ले जरा…’ की शूटिंग राजस्थान में करने की इच्छा व्यक्त की।

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने अख्तर को राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली रियायतों और उनके फायदों के बारे में बताया। राठौड़ ने बॉलीवुड स्टार को बताया कि राजस्थान में पर्यटन के सभी आवश्यक तत्व हैं और फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति के सकारात्मक और दूरगामी परिणाम मिलने लगे हैं।

फरहान अख्तर ने कहा कि वह अपनी फिल्म ‘जी ले ज़रा…’ की शूटिंग जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर में करने के इच्छुक हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान के जंगल जैसे रणथम्भौर और सरिस्का से भी वे खासे प्रभावित हैं।

प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ से पर्यटन भवन में मुलाकात की।

प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ से पर्यटन भवन में मुलाकात की।

फरहान ने बताया कि वे अपनी आगामी फिल्म के जरिए राजस्थान पर्यटन के अनछुए पहलुओं और क्षेत्रों का फिलमांकन भी करना चाहते हैं, जिससे राजस्थान पर्यटन, फिल्म पर्यटन का पर्याय बन जाए। फरहान अख्तर राजस्थान की सड़कों से भी खासे प्रभावित नजर आए, उन्होंने कहा कि राजस्थान की रोड ट्रिप बेहद शानदार अनुभव देने वाली है।

खबरें और भी हैं…
News Chakra
[ख़बर सौर्स – दैनिक भास्कर ]

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
approval smrity 5 Previous post आलिया भट्ट ने अपने आरआरआर के सह-कलाकार जूनियर एनटीआर बच्चों के लिए विशेष उपहार भेजा; उनकी मजेदार बातचीत को याद न करें
FotoJet 9 Next post भोला प्रमोशन के दौरान आरआरआर ऑस्कर जीत पर अजय देवगन की मजेदार प्रतिक्रिया
%d bloggers like this: