आरएलपी की हल्ला बोल तैयारी,

पेपर लीक: आरएलपी की हल्ला बोल तैयारी, मंगलवार को विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित

Read Time:3 Minute, 20 Second

पेपर लीक: कोटपूतली से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, छात्र, युवा व बेरोजगार करेगें जयपुर कूच

न्यूज चक्र, कोटपूतली। पेपर लीक प्रकरण को लेकर आरएलपी पार्टी मंगलवार को सीएम निवास घेरने की तैयारी में है। कोटपूतली में आयोजित हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में हजारों की संख्या में युवा बेरोजगार व पार्टी कार्यकर्ताओं के जयपुर कूच करने की रणनीति बनाई गई।

कोटपूतली पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली व लगातार पेपर लीक प्रकरण से युवाओ में आक्रोश देखने को मिल रहा है। युवाओं के हक व समर्थन में आरएलपी मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर विशाल धरना व विरोध प्रदर्शन करेगी।

unnati library

हेल्थ केयर: मोटा अनाज बनाएगा सेहत, जानिए कैसे !

कसाना ने बताया कि शहीद स्मारक से कार्यकर्ता सिविल लाईन्स मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए कूच करेगें। धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर आरएलपी कार्यकर्ताओं की बैठक कसाना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें तैयारियों का जायजा लेते हुए विभिन्न जिम्मेदारियों का वितरण भी किया गया।

#कोटपूतली : जाम में फंसा ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’। प्रतिदिन 4- 4 घण्टे का जाम !

बैठक को सम्बोधित करते हुए कसाना ने कहा कि वसुंधरा सरकार के समय से ही पेपर लीक होना शुरू हुए जो आज तक जारी है। इस तरह के प्रकरणों की जांच राज्य सरकार द्वारा किसी बड़ी एजेंसी से करवाई गई होती तो बड़ी संख्या में कांग्रेस के मंत्री, विधायक व अधिकारी सलाखों के पीछे होते।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला है। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिये। पेपर लीक प्रकरण कांग्रेस के साथ- साथ भाजपा की मिलीभगत का नतीजा है। लेकिन आरएलपी कार्यकर्ता अब सडक़ों पर उतरकर सरकार का घेराव करेगें।

Ad krishna vally

मंगलवार को कार्यकर्ता कृष्णा टॉकिज रोड़ से राजधानी जयपुर के लिए कूच करेगें। इस दौरान बनवारी स्वामी, राजेश, कृष्ण सरपंच भालोजी, रत्तिराम, सत्यवीर खाड़ा, दिनेश रावत, गाँधी जाट, प्रवीण शर्मा, डी.के. तिवाड़ी, रोहिताश, संदीप, संजीव माठ, प्रताप सिंह, बिल्लू कांकरिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
मकर संक्राति पर्व पर युवाओं का शक्ति प्रदर्शन Previous post मकर संक्राति पर युवाओं का शक्ति प्रदर्शन, मंदिरों में भजन कीर्तन- दान पुण्य
पत्रकार के साथ हुए अभद्र व्यवहार से पत्रकार संघ में आक्रोश Next post पत्रकार के साथ हुए अभद्र व्यवहार से पत्रकार संघ में आक्रोश, ASP को सौंपा ज्ञापन
%d bloggers like this: