
डीएम टीना डाबी को पाक विस्थापितों से मिला ‘पुत्रवती भव’ का आशीर्वाद, एक दूसरे को खिलाई मिठाई
डीएम टीना डाबी ने पाकिस्तान से विस्थापित हिंदूओं को बसाने की व्यवस्था कर दी है। जिस पर विस्थापित उनकी जमकर तारीफ कर रहे और उनको दुआएं दे रहे हैं।
जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदूओं की जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद जारी था। इस मामले में वहां की डीएम आईएएस टीमा डाबी की काफी आलोचना भी की गई, लेकिन अब उन्होंने जिस तरह से इस मुद्दे को सुलझाया, उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर जो पाकिस्तानी हिंदू टीना डाबी का विरोध कर रहे थे, वो अब उनको आशीर्वाद दे रहे हैं। हाल ही में टीना विस्थापितों से मिलने पहुंचीं, जिस पर वहां की महिलाओं ने उन्हें ‘पुत्रवती भव’ का आशीर्वाद दिया। इस पर टीना ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया।
टीना ने कहा कि वो बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझती हैं। उनकी कोशिश विस्थापितों को अच्छी सुविधाएं देने की है, जिसके लिए जिला प्रशासन की टीम काम कर रही। वहीं जमीन अलॉट होने की खुशी में विस्थापित हिंदूओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
ऐसे समझें मामला
दरअसल जैसलमेर शहर से 4 किमी दूर अमरसागर क्षेत्र के केचमेंट और प्राइम लोकेशन की जमीन पर विस्थापितों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिला प्रशासन ने 16 मई को उसे हटा दिया। जिससे करीब 50 परिवार बेघर हो गए और खुले आसमान के नीचे रहने लगे। इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर काफी आचोलना की गई थी।
इसके बाद डीएम टीना डाबी उनकी मदद को आगे आईं और सबसे पहले उनके रहने की अलग व्यवस्था करवाई। बाद में मूलसागर के पास 40 बीघा जमीन का चयन किया गया, जहां पर विस्थापित हिंदूओं को बसाया जाएगा। उस जमीन का पूजन होने के बाद वहां पर काम शुरू हो गया है, जिससे विस्थापितों में खुशी की लहर है।
डीएम ने क्या कहा?
टीना डाबी के मुताबिक हर परिवार को 90 मीटर जमीन देने की योजना है। अभी उनको नागरिकता नहीं मिल पाई है, ऐसे में आवंटन नहीं किया गया। जैसे ही नागरिकता मिलेगी, उनको स्थायी रूप से बसा दिया जाएगा। इसके अलावा उनके बच्चों को पढ़ने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।
Average Rating